ETV Bharat / state

हरिद्वार जेल में कैदियों ने मनाई सावन की शिवरात्रि, रुड़की में मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल - हरिद्वार जेल में शिवरात्रि

हरिद्वार जिला जेल में जेल प्रशासन की पहल पर कैदियों ने सावन की शिवरात्रि का आयोजन किया. इससे पहले जेल में कांवड़ यात्रा भी निकाली गई. कैदियों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और उसके बाद भंडारा भी किया. वहीं, रुड़की में शिवरात्रि के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर भाईचारे का संदेश दिया.

Shivratri organized in Haridwar Jail
हरिद्वार जेल में शिवरात्रि का आयोजन
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 11:31 AM IST

हरिद्वारः जिला कारागार में बीते दिन शिवरात्रि के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया गया. जेल प्रशासन द्वारा जिला कारागार के कैदियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैदियों ने प्रतिभाग किया. सबसे पहले जिला कारागार में एकलव्य बैरक से लेकर बैरक नंबर दो तक कैदियों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई. इसमें सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया.

इसके बाद जिला कारागार में स्थापित किए गए नव शिवलिंग पर जल चढ़ाया गया. कारागार में भंडारे का भी आयोजन किया गया. इतना ही नहीं, शाम को शिव बारात भी जिला कारागार में निकाली गई और जिसके बाद शिव की महिमा का मंचन भी कैदियों द्वारा जिला कारागार में किया गया.

कैदियों ने मनाई सावन की शिवरात्रि

हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिस तरह जिला कारागार में सभी त्योहारों को मनाया जाता है, उसी तरह शिवरात्रि के पावन पर्व को भी जिला कारागार में मनाया गया है. इस दौरान कैदियों में काफी उत्साह देखने को मिला. मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम जिला कारागार में आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को धर्म की राह पर लाना है. इससे वह जेल से बाहर जाकर भक्ति के साथ अपना नया जीवन प्रारंभ कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा सकुशल हुई संपन्न तो ADG ने दिया भोज, पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया

मुस्लिम समाज ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षाः रुड़की में कांवड़ मेले के अंतिम दिन यानी सावन की महाशिवरात्रि पर सालियर गांव की विशेष कांवड़ शांतिपूर्वक सकुशल निकाली गई. इस दौरान रामपुर और आसपास के इलाकों से मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया. वहीं, अतिसंवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे. इस दौरान आसपास के ऊंचे मकानों की छतों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. दो साल बाद निकली इस सालियर कांवड़ यात्रा में आपसी भाईचारा और सौहार्द देखने को मिला.

हरिद्वारः जिला कारागार में बीते दिन शिवरात्रि के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया गया. जेल प्रशासन द्वारा जिला कारागार के कैदियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैदियों ने प्रतिभाग किया. सबसे पहले जिला कारागार में एकलव्य बैरक से लेकर बैरक नंबर दो तक कैदियों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई. इसमें सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया.

इसके बाद जिला कारागार में स्थापित किए गए नव शिवलिंग पर जल चढ़ाया गया. कारागार में भंडारे का भी आयोजन किया गया. इतना ही नहीं, शाम को शिव बारात भी जिला कारागार में निकाली गई और जिसके बाद शिव की महिमा का मंचन भी कैदियों द्वारा जिला कारागार में किया गया.

कैदियों ने मनाई सावन की शिवरात्रि

हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिस तरह जिला कारागार में सभी त्योहारों को मनाया जाता है, उसी तरह शिवरात्रि के पावन पर्व को भी जिला कारागार में मनाया गया है. इस दौरान कैदियों में काफी उत्साह देखने को मिला. मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम जिला कारागार में आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को धर्म की राह पर लाना है. इससे वह जेल से बाहर जाकर भक्ति के साथ अपना नया जीवन प्रारंभ कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा सकुशल हुई संपन्न तो ADG ने दिया भोज, पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया

मुस्लिम समाज ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षाः रुड़की में कांवड़ मेले के अंतिम दिन यानी सावन की महाशिवरात्रि पर सालियर गांव की विशेष कांवड़ शांतिपूर्वक सकुशल निकाली गई. इस दौरान रामपुर और आसपास के इलाकों से मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया. वहीं, अतिसंवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे. इस दौरान आसपास के ऊंचे मकानों की छतों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. दो साल बाद निकली इस सालियर कांवड़ यात्रा में आपसी भाईचारा और सौहार्द देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.