हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडेमिया मीट का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन अनिल डी. सहरसराबुधे ने मीट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री की अध्यक्षता में हुई मीट में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को भारतीय ज्ञान परंपरा के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसको लेकर एमओयू भी साइन किया गया.
मीट करने का उद्देश्य इंस्टीट्यूशन और इंडस्ट्री के बीच के दूरी को खत्म करना, साथ ही इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप स्किल्ड छात्र उपलब्ध करवाने में एक दूसरे का सहयोग करने के लिए आपस में सहमति बनाना था. इसके लिए जल्द गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने एक कार्यालय इंडस्ट्री खोलने जाने का निर्णय लिया है. सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित मीट में बड़ी संख्या में औद्योगिक संस्थान के स्वामी और सीईओ के साथ ही छात्रों ने भी भाग लिया.
इस दौरान अनिल डी. सहरसराबुधे ने कहा कि वैल्यू बेस्ड एजुकेशन की जरूरत हर दिन महसूस होती है. देश में अलग-अलग तरीके के तनाव हैं, इससे लोगों को समझने में दिक्कत आ रही है. यह तभी ठीक रहेगा जब हर आदमी अपने वैल्यूज के साथ जुड़ जाएं. उन्होंने कहा कि हमको ब्रिटिश एजुकेशन सिस्टम ने खोखला कर दिया है. इससे बाहर आने के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा को समझना और छात्रों के बीच में लाना बहुत जरूरी है.