हरिद्वार: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर आक्रोशित है. जो इस पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ साफ हो जाएगा. साथ ही डेंगू की वजह से कई मौतें होना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, हरिद्वार में कांग्रेस और अन्य दलों के पार्षदों का बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने पर कहा कि वो किस बहकावे में और क्या पाने के लिए बीजेपी में गए हैं, मैं उनकी निंदा करती हूं. जिस पार्टी से वो जीते हैं उन्हें उसी पार्टी में रहना चाहिए था.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस वक्त जनता के बीच में वातावरण बीजेपी के विरोध में चल रहा है. विरोध का सबसे बड़ा कारण फुटकर और थोक व्यापारियों का व्यापार खत्म हो जाना. साथ ही आर्थिक संसाधन खत्म हो जाने के कारण मंदी का दौर चल रहा है. इस परिस्थिति में लोगों का गुस्सा बीजेपी की तरफ है. जनता अगर अपने गुस्से का इजहार करेगी तो इस पंचायत चुनाव में कांग्रेस विजयी होगी.
विपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और इससे हुई मौतों को लेकर सरकार पर हमला किया है. विपक्ष नेता ने बताया कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने उपवास रखकर संकेत भी दिया था, लेकिन इसका असर सरकार पर नहीं पड़ा. सरकार को डेंगू से पहले ही लोगों को जागरुक करना चाहिए और समय-समय पर दवाई का छिड़काव करना चाहिए था. साथ ही ये सरकार ज्यादा लंबी टिकने वाली नहीं है, कोई भी प्रदेश का मुख्यमंत्री हो उसे संवेदनशील होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानीः गरीबों और असहायों के लिए मसीहा बनीं प्रियंका गोस्वामी, 12 सालों से कर रही समाज सेवा
हरिद्वार नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कांग्रेस और अन्य दलों के पार्षद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस बीजेपी पर डराने धमकाने और पैसों की लेन-देन का आरोप लगा रही है. विपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश ने बताया कि जो भी पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं, वो किस बहकावे में गए हैं और क्या पाने के लिए गए हैं. मैं उन्हीं की निंदा करती हूं क्योंकि जिस पार्टी से वो चुने गए हैं उनको उसी में रहना चाहिए. अगर मलाई पाने गए हैं तो मैं कहना चाहती हूं उनको कोई भी मलाई नहीं मिलेगी क्योंकि उनकी पार्टी में अपने लोग हैं. साथ ही लड़ाई लड़कर ही जीती जाती है. अकेले गांधी जी ने अंग्रेजों को भगा दिया था. जिनके पास तोपें-बंदूकें सब थी. कांग्रेस एक बहुत बड़ा समुद्र है, जिसे कोई पराजित नहीं कर सकता और ना कभी कर पाएगा.