ETV Bharat / state

आठ देशों में तैनात भारतीय राजदूत पहुंचे हरिद्वार, आकांक्षी जिले की योजनाओं की ली जानकारी - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

आठ देशों में तैनात भारत के राजदूतों ने आकांक्षी जनपद की दृष्टि से हरिद्वार के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने आकांक्षी जनपद के बारे में भारत के राजदूतों को जानकारी दी.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:05 PM IST

हरिद्वार: विदेशों में भारतीय दूतावासों के राजदूतों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को हरिद्वार भ्रमण पर पहुंचा. सिडकुल स्थित एक होटल में आठ देशों में तैनात राजदूतों ने आकांक्षी जनपद की दृष्टि से हरिद्वार के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रतिनिधिमंडल में स्वीडन, फ्रांस, तजाकिस्तान, पनामा, ब्रुरनेई, केन्या, अल्जीरिया और स्लोवेनिया में भारत के राजदूत शामिल थे. राजदूत उत्तराखंड के आकांक्षी जिलों के भ्रमण पर आए हैं.

मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने आकांक्षी जनपद में हेल्थ एवं न्यूट्रीशन, शिक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. सीडीओ ने हेल्थ एवं न्यूट्रीशन के क्षेत्र में बच्चे के जन्म से लेकर विभिन्न चरणों में टीकाकरण, जच्चा-बच्चा की विभिन्न योजनाओं में केयर, स्वास्थ्य क्षेत्र में आशा, एएनएम और डॉक्टरों की भूमिका की जानकारी दी.

सीडीओ ने बताया कि शिक्षा में अवस्थापना सुविधाओं के विकास में उद्योगों का योगदान मिल रहा है. सीएसआर मद से अवस्थापना सुविधाओं में फर्नीचर, कम्प्यूटर, कक्षा कक्षों और शौचालयों का निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था करने में मदद मिल रही है. बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए स्कूलों में बाल संसद का आयोजन होता है. बच्चों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ रही हैं.

कृषि क्षेत्र का उल्लेख करते हुए हरिद्वार में मशरूम, शहद और जागरी की जानकारी दी. बताया कि इन्हें बढ़ावा देने के लिए कॉमन फेसिलिटी सेंटर, मार्जिन मनी सपोर्ट, स्किल, इंटरप्रिन्योरशिप डेवलेपमेंट, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, डिजाइन विकसित करना, मार्केट प्रमोशन एंड ब्राडिंग, बेहतर पैकेजिंग और लेबलिंग पर जोर दिया जा रहा है.

हरिद्वार: विदेशों में भारतीय दूतावासों के राजदूतों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को हरिद्वार भ्रमण पर पहुंचा. सिडकुल स्थित एक होटल में आठ देशों में तैनात राजदूतों ने आकांक्षी जनपद की दृष्टि से हरिद्वार के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रतिनिधिमंडल में स्वीडन, फ्रांस, तजाकिस्तान, पनामा, ब्रुरनेई, केन्या, अल्जीरिया और स्लोवेनिया में भारत के राजदूत शामिल थे. राजदूत उत्तराखंड के आकांक्षी जिलों के भ्रमण पर आए हैं.

मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने आकांक्षी जनपद में हेल्थ एवं न्यूट्रीशन, शिक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. सीडीओ ने हेल्थ एवं न्यूट्रीशन के क्षेत्र में बच्चे के जन्म से लेकर विभिन्न चरणों में टीकाकरण, जच्चा-बच्चा की विभिन्न योजनाओं में केयर, स्वास्थ्य क्षेत्र में आशा, एएनएम और डॉक्टरों की भूमिका की जानकारी दी.

सीडीओ ने बताया कि शिक्षा में अवस्थापना सुविधाओं के विकास में उद्योगों का योगदान मिल रहा है. सीएसआर मद से अवस्थापना सुविधाओं में फर्नीचर, कम्प्यूटर, कक्षा कक्षों और शौचालयों का निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था करने में मदद मिल रही है. बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए स्कूलों में बाल संसद का आयोजन होता है. बच्चों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ रही हैं.

कृषि क्षेत्र का उल्लेख करते हुए हरिद्वार में मशरूम, शहद और जागरी की जानकारी दी. बताया कि इन्हें बढ़ावा देने के लिए कॉमन फेसिलिटी सेंटर, मार्जिन मनी सपोर्ट, स्किल, इंटरप्रिन्योरशिप डेवलेपमेंट, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, डिजाइन विकसित करना, मार्केट प्रमोशन एंड ब्राडिंग, बेहतर पैकेजिंग और लेबलिंग पर जोर दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.