रुड़की: होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मोहनपुरा और ब्रह्मपुर गांव में लोगों के साथ मीटिंग की.
साथ ही पुलिस ने त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने की अपील भी की. त्योहार में नशे के खिलाफ भी पुलिस ने लोगों को जागरूक किया.
यह भी पढ़ें-आशा वर्कर्स का सीएम पर फूटा गुस्सा, आयुष्मान कार्ड का सर्वे करने से किया इंकार
पुलिस इस बात को लेकर पूरी तरह सतर्क है कि होली के दौरान कोई अनहोनी न हो. शरारती तत्वों के ऊपर पुलिस कार्रवाई करेगी.