रुड़की: मंगलौर कांग्रेस विधायक आवास के पीछे बीते 30 जुलाई की देर रात 7-8 संदिग्धों की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. 20 मिनट के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध मकानों की रेकी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि सभी संदिग्ध बिजली विभाग के जेई और कर्मचारी हैं और बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए देर रात किसी घर पर छापेमारी करने की फिराक में थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक कर्मचारी शराब के नशे में भी थे. वहीं, सीसीटीवी में बिजली कर्मचारियों की संदिग्ध हरकत के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: गोविंद वन्य जीव विहार में स्नो लेपर्ड की मौजूदगी, वन महकमे ने जताई खुशी
दरअसल रात डेढ़ बजे अधिकारियों को बिना बताए बिजली विभाग के जेई अपने कर्मचारियों के साथ छापेमारी के लिए पहुंचे थे. वहीं, मामला बिजली विभाग के डीजीएम के संज्ञान में आया तो बात जांच तक पहुंची. पूरे मामले में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि विभाग के कर्मचारी 24 घंटे काम करते रहते हैं, ऐसे में बिना वजह मामले को तूल दिया जा रहा है. विभाग देर रात कर्मचारियों के घूमने की वजह पता कर रहा है.