हरिद्वार: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज हरिद्वार में रहे. जहां उन्होंने कनखल स्थित आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वरानन्द महाराज से मुलाकात की. बंद कमरे में एक घंटे हुई बातचीत के दौरान राजराजेश्वरानन्द महाराज ने भगत सिंह कोश्यारी को हरिद्वार कुंभ में शिरकत करने और गंगा स्नान का निमंत्रण भी दिया. पत्रकारों से बातचीत में भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कुंभ में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालु किसी के बुलावे पर नहीं बल्कि पंचांग के अनुसार आते हैं.
ये भी पढ़ें: 'डिजिटल डकैतों' के गढ़ में उतरेगी ATS, इस प्लान से जामताड़ा को 'जाम' करेगी दून पुलिस
भगत सिंह कोश्यारी ने पत्रकारों से एक वाक्या साझा करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने मदन मोहन मालवीय से पूछा था कि कुंभ में कितना खर्चा आता है. पंडित जी ने सहजता से जवाब देते हुए कहा था कि कुंभ में सिर्फ आने का ही खर्चा होता है. इसके अलावा कुंभ में और कोई खर्चा नहीं होता.