रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेने के बाद रुड़की एएसडीएम पूरन सिंह राणा कुरड़ी गांव पहुंचे और जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद एएसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के जल्द से जल्द समधान के निर्देश दिए हैं.
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र का कुरड़ी गांव में दर्जनों परिवार जलभराव की समस्या का दंश झेलने को मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया, जिस पर पीड़ित ग्रामीणों ने ईटीवी भारत के समक्ष अपनी बात रखी थी. ईटीवी भारत ने ग्रामीणों की समस्या को बड़ी ही प्रमुखता से उठाते हुए अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया.
ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए रुड़की एएसडीएम पूरन सिंह राणा कुरड़ी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण कर ब्लॉक अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें- कर्णवाल के कुरड़ी गांव का हाल बेहाल, पानी में डूबे रास्ते बयां कर रहे बदहाली
वहीं एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि ग्रामीणों और मीडिया द्वारा ये मामला उनके संज्ञान में आया था, जिसपर उन्होंने गांव पहुंचकर समस्या का निरीक्षण किया और ब्लॉक अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया जल्द ही ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.