हरिद्वार: आपको बता दें कि कनखल स्थित सती घाट पर निगम की भूमि खाली पड़ी हुई है. इस पर बीते कुछ सालों से बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा किया हुआ था. सती घाट पर रोजाना काफी संख्या में लोग अपने परिजनों का अस्थि विसर्जन करने आते हैं. इसी का लाभ उठाकर बजरंग दल के जिला संयोजक ने नगर निगम की इस भूमि पर अवैध रूप से पार्किंग बना दी थी.
अवैध पार्किंग से हो रही थी वसूली: ऐसा नहीं कि यह पार्किंग हाल फिलहाल में बनाई गई हो. बीते कई सालों से यहां पर अवैध रूप से बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करने के नाम पर लोगों से जमकर अवैध वसूली की जाती थी. यदि कोई पैसा देने से मना करता था तो उनके साथ मारपीट तक कई बार की गई. इस मामले में कई बार कनखल थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ. लेकिन आज तक इस पार्किंग को कभी हटाया नहीं गया. अब नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित हो रही पार्किंग को समाप्त कराया है.
अवैध पार्किंग हटाकर लगाया नोटिस बोर्ड: मौके पर चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया है. ताकि किसी भी आने वाले यात्री या स्थानीय व्यक्ति से वाहन खड़ा करने के नाम पर अवैध वसूली न की जा सके. बजरंग दल का यह वही नेता है जिसके खिलाफ कुछ दिन पहले ही कनखल थाना पुलिस ने एसपी क्राइम के आदेश पर ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करने का मुकदमा दर्ज किया था. अब तक पुलिस फरार चल रहे इस नेता को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा पाई है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: व्यापारी नेता ने दुकान खाली कराने को लेकर की गाली-गलौज
पार्किंग माफिया को सख्त चेतावनी: मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि यह भूमि नगर निगम की है. इस पर किसी भी तरह की अवैध पार्किंग संचालित नहीं होने दी जाएगी. यदि कोई यात्री अपना वाहन खड़ा करता है, तो इसके लिए अब उसे किसी तरह का कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है. यदि इसके बाद भी वहां पर कोई अवैध वसूली पार्किंग के नाम पर करता पाया गया. तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.