रुड़की: पुलिस और प्रशासन से बेखौफ होकर नगर के गाधारौना गांव में खनन माफिया ग्राम समाज की भूमि पर दिन रात अवैध खनन कर चांदी काट रहे हैं. लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं.
बता दें कि नगर के गाधारौना गांव के जंगल में स्थित ग्राम समाज की हजारों एकड़ भूमि पर खनन माफिया बेखौफ होकर भारी मात्रा में खनन कर रहे हैं. जहां से डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रालियों के द्वारा खनन समाग्री ले जाई जा रही है. लेकिन पुलिस और प्रशासन के कोई भी अधिकारी इन खनन माफिया पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़े: नैनीतालः भारी बारिश और हिमपात से विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई, अंधेरे में डूबे कई गांव
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.