हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. ताजा मामला उत्तरी हरिद्वार और मध्य हरिद्वार का है. सूत्रों की मानें तो इस समय हरिद्वार में अनु और प्रमोद जैसवाल नाम के दो शख्स अवैध शराब बिक्री का काम कर रहे हैं. प्रमोद जैसवाल हरिद्वार में अवैध शराब की बिक्री करता है और अनु उसका साथ देता है.
किसी स्थानीय निवासी ने इन दोनों के ठिकानों का वीडियो बनाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब बेचने वाले किस तरह से प्रमोद जायसवाल और अनु का नाम ले रहे हैं. एक वीडियो में अनु का नाम लेकर देसी के पव्वे उतारते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में फोन पर बात करते हुए कहा जा रहा है कि वो प्रमोद जायसवाल का माल बेचता है. यह कहा जा रहा है. इसी वीडियो में किसी दुकान के अंदर शराब रखी हुई दिखाई दे रही है. जानकारी के के मुताबिक एक वीडियो दूधाधारी चौक के पास और दूसरा भूपतवाला के पास का है, बल्कि तीसरा वीडियो झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड के पास का है.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर सेल्फी ले रही थी नागपुर की युवती, मोबाइल छीनकर गंगा में कूदा युवक
इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार के सीओ सिटी शेखर सुयाल से बात की तो उनका कहना है कि पुलिस नशे के विरुद्ध हरिद्वार में लगातार कार्रवाई कर रही है. वीडियो का भी संज्ञान में लिया गया है, जिसकी पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी.