रुड़कीः शहर में अवैध निर्माण करने वालों में प्रशासन का किसी तरह का खौफ नहीं है. पिछले कुछ समय से शहर के सिविल लाइन में अवैध निर्माण कार्य की खबरें सामने आ रहीं थी. जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल द्वारा कार्रवाई करते हुए कार्य को रुकवा दिया था लेकिन उनका तबादला क्या हुआ कि अवैध निर्माण करने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई.
जिस निर्माण कार्य को अवैध मानते हुए लगभग 5 दिन पहले ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा रुकवा दिया गया था. अब बिना किसी आदेश के वही निर्माण कार्य बिना नक्शे के रात के अंधेरे में चलता हुआ पाया गया, क्योंकि गुरुवार की शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का तबादला हो गया था.
जिसके चलते अवैध निर्माणकर्ताओं ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम को दोबारा से रुकवा दिया है.बता दें कि पिछले सप्ताह रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बन रहे बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स को अवैध मानते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल द्वारा रुकवा दिया गया था.
यह भी पढ़ेंः हरिद्वार में GST विभाग की कार्रवाई का विरोध, व्यापारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा निर्माण कार्य करने वालों से कॉम्प्लेक्स का नक्शा तलब किया गया था. जिसे मौके पर निर्माणकर्ता नहीं दिखा पाए थे. जिसके चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा निर्माण कार्य को अवैध मानते हुए उस पर रोक लगा दी गई थी.
बता दें कि गुरुवार की शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल का ट्रांसफर का आदेश ही हुआ था कि अवैध कॉम्प्लेक्स बनाने वालों द्वारा निर्माण को दोबारा शुरू कर दिया गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर काम को दोबारा बंद करवा दिया गया है.