रुड़की: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को सूचना मिली थी कि मंगलौर गुड़ मंडी की एक दुकान में पिछले लंबे समय से एसिड बेचा जा रहा है. इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छापा मारा. दुकान में अवैध रूप से रखा गया 280 लीटर एसिड बरामद हुआ.
पढ़ें: काशीपुर: कूड़ा घर को लेकर लोगों ने किया नगर निगम का विरोध
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि दुकान में लगभग 280 लीटर एसिड अवैध रूप से रखा गया था. दुकानदार इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है. दुकान को सील कर दिया गया है. आरोपी के खिलाफ जांच करवाई जा रही है. अब सवाल ये है कि इतनी बड़ी मात्रा में मौजूद एसिड का इस्तेमाल आखिर कहां किया जाता था. वहीं सूत्रों की मानें तो एसिड का इस्तेमाल गुड़ बनाने में किया जाता है.