रूड़की: आईआईटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबन्धन विभाग में ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत किसानों को जागरुक किया गया. इस दौरान किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नोडल अधिकारी प्रो. आशीष पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2021 में कृषि-मौसम परामर्श सेवाओं की सीधी पहुंच हरिद्वार जनपद के प्रत्येक गांव तक हो जाए, ऐसा टीम जीकेएमएस का प्रयास रहेगा. इसके लिए शीघ्र ही जनपद के सभी 6 विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क करके इस कार्य में सहयोग का आग्रह किया जाएगा.
बता दें कि विकासखण्ड स्तर पर कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी द्वारा संचालित व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से मौसम पूर्वानुमान और कृषि परामर्श बुलेटिन को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने की योजना बनाई है. इसके अतिरिक्त कृषि-मौसम परामर्श सेवाओं को किसानों के बीच लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से 'कृषि-मौसम सेवा, किसान के द्वार' अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें: राजभवन में खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन, राम मंदिर निर्माण में राज्यपाल ने किया आर्थिक सहयोग
वहीं, कृषि-मौसम परिक्षेत्र इकाई रुड़की का यह प्रयास रहेगा कि इस वर्ष हरिद्वार जनपद के प्रत्येक गांव से कम से कम एक किसान सामाजिक पहल के अंतर्गत 'मौसम मित्र' से जुडे़ेगा. व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से उक्त गांव के सभी किसानों तक इन सेवाओं को प्रसारित करने की अभिनव पहल की शुरुआत की जाएगी.