रुड़की: रुड़की नगर निगम के सहयोग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के शोधकर्ताओं की एक टीम ने कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने के लिए पोर्टेबल COVID-19 स्क्रीनिंग बूथ तैयार किया है. नगर आयुक्त रुड़की नूपुर वर्मा की उपस्थिति में सैंपल कलेक्शन सेंटर को रुड़की सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपा गया.
इस दौरान भौतिकी विभाग के प्रमुख प्रो. के.एल. यादव और आईआईटी रुड़की के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक आनंद भी उपस्थित रहे. प्रो. सौमित्र सतपथी ने कहा कि आईआईटी रुड़की द्वारा कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के टेस्ट के लिए बनाया गया टेलीफोन बूथ स्टाइल स्क्रीनिंग प्लेटफॉर्म महंगे पीपीई किट की आवश्यकता को समाप्त कर देगा.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में आज 4 और मरीज ठीक, अब तक कुल 23 स्वस्थ
यह स्क्रीनिंग बूथ पूरी तरह से वैक्यूम-सील्ड है. इसकी वजह से कोई भी स्वास्थ्यकर्मी सैंपल लेते समय कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के संपर्क में नहीं आयेगा. सैंपल कलेक्ट करने की पूरी प्रक्रिया पांच मिनट में पूरी की जा सकती है. प्रत्येक सैंपल कलेक्शन के बाद बूथ को सैनिटाइज किया जाएगा.
इस स्क्रीनिंग बूथ को बनाने के लिए रुड़की नगर निगम ने वित्तीय सहायता दी है. आईआईटी रुड़की की जिस टीम ने इसे विकसित किया है उसमें भौतिकी विभाग के लैबोरेटरी फॉर इंटीग्रेटेड नैनोफोटोनिक्स एंड बायोमैटेरियल्स (LINB) से शोधकर्ता प्रथुल नाथ, नवीन कुमार टेलर, तेजस्विनी शर्मा और अंशु कुमार शामिल हैं.