ETV Bharat / state

हरिद्वारः सुखी नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत - हरिद्वार कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत

मेलाधिकारी दीपक रावत ने खड़खड़ी में सुखी नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. कहा कि 20 दिसंबर तक पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा.

मेलाधिकारी दीपक रावत
मेलाधिकारी दीपक रावत
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:41 PM IST

हरिद्वारः कुंभ 2021 के लंबित कार्यों को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में सुखी नदी पर निर्माणधीन पुल का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को निर्माण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही 20 दिसंबर तक काम पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा समेत कुम्भ मेले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे मेलाधिका

बता दें कि कुम्भ मेले के लिए 2 करोड़ 85 लाख रुपये के बजट से पुल का निर्माण किया जा रहा है. उत्तरी हरिद्वार की जनता की आवाजाही के लिए ये पुल बहुत महत्वपूर्ण है. कोरोना काल में मजदूरों की कमी के चलते इसके निर्माण में विलंब हो गया. आज पुल का निरीक्षण करने पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दिन-रात काम करने के साथ ही निर्माण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि इसकी पूरी मॉनिटरिंग की सके.

पढ़ेंः UPCL के 21 अधिकारियों पर गिरी गाज, करोड़ों के घोटाले से जुड़ा है मामला

मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेले के अंतर्गत सूखी नदी पर बन रहा 44 मीटर लंबा पुल 20 दिसंबर तक तैयार किया जाना है. जिसके लिए दिन-रात निर्माण कार्य किया जा रहा है. पुल निर्माण की साइट पर आईपी कैमरा भी लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिकारी बिना यहां आए भी निर्माण कार्य पर नजर रख सके.

हरिद्वारः कुंभ 2021 के लंबित कार्यों को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में सुखी नदी पर निर्माणधीन पुल का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को निर्माण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही 20 दिसंबर तक काम पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा समेत कुम्भ मेले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे मेलाधिका

बता दें कि कुम्भ मेले के लिए 2 करोड़ 85 लाख रुपये के बजट से पुल का निर्माण किया जा रहा है. उत्तरी हरिद्वार की जनता की आवाजाही के लिए ये पुल बहुत महत्वपूर्ण है. कोरोना काल में मजदूरों की कमी के चलते इसके निर्माण में विलंब हो गया. आज पुल का निरीक्षण करने पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दिन-रात काम करने के साथ ही निर्माण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि इसकी पूरी मॉनिटरिंग की सके.

पढ़ेंः UPCL के 21 अधिकारियों पर गिरी गाज, करोड़ों के घोटाले से जुड़ा है मामला

मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेले के अंतर्गत सूखी नदी पर बन रहा 44 मीटर लंबा पुल 20 दिसंबर तक तैयार किया जाना है. जिसके लिए दिन-रात निर्माण कार्य किया जा रहा है. पुल निर्माण की साइट पर आईपी कैमरा भी लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिकारी बिना यहां आए भी निर्माण कार्य पर नजर रख सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.