रुड़की: दहेज हत्या के मामले में भगवानपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल शुभम की पत्नी मोनिका का शव 5 मई को ससुराल से ही बरामद हुआ था. भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 5 मई को रमेश सैनी ने सूचना दी कि धीरमजरा गांव में उनकी बेटी मोनिका को उनके ससुराल वालों ने मार दिया है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मोनिका का शव एक चारपाई पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
बता दें कि रमेश सैनी निवासी टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन ने भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री मोनिका का विवाह वर्ष 2018 में शुभम पुत्र वेदपाल सैनी निवासी ग्राम धीरमजरा के साथ हुआ था. रमेश ने अपनी हैसियत से अधिक शादी में खर्च किया था. लेकिन, ससुराल पक्ष शादी में दिए गए दहेज से नाखुश था.
पढ़ें: हरिद्वार में दरिंदगी! युवक का गुप्तांग चबाकर खौफनाक मर्डर, बर्बरता देख पुलिस भी सहमी
पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी बेटी से 5 लाख रुपए और कार लाने का दबाव बनाया जा रहा था. मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मोनिका के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसको घर से गिरफ्तार कर लिया.