रुड़की: शहर और उसके आसपास के देहात क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर HRDA लगातार कार्रवाई करता रहता है. रविवार को इसी क्रम में मंगलौर कस्बे के मुख्य बाजार में अवैध रूप से निर्माणधीन तीन मंजिला दुकान को सील किया गया है.
बता दें कि मंगलौर के मेन बाजार में हनुमान मंदिर के पास पिछले कई दिनों से अवैध रूप से एक दुकान का निर्माण किया जा रहा था. जिसे विकास प्राधिकरण ने चालान भी काटा था. बावजूद इसके दुकान मालिक धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर रहा था.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं
वहीं, आज HRDA की संयुक्त सचिव नमामि बंसल ने विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ मिलकर निर्माणाधीन दुकान को सील कर दिया.
पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
HRDA संयुक्त सचिव नमामि बंसल ने कहा कि मंगलौर कस्बे में अवैध निर्माण की जानकारी मिली थी. जिसे आज सील कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने अवैध निर्माण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा.