हरिद्वार: जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में जहां डर और भय का माहौल है, वहीं स्थानीय प्रशासन अपनी तैयारियों को गति देने में जुटा है. कोरोना से लड़ाई में बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड की जरूरत पड़ सकती है. इसके मद्देनजर प्रशासन अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से बड़ी संख्या में आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटा है. ताकि, किसी भी हालत से निपटने में कोई दिक्कत न हो.
इसी कड़ी में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया है. ताकि संक्रमण बढ़ने पर लोगों को आइसोलेट किया जा सके.
ये भी पढ़े: ऋषिकेश में सीमा डेंटल कालेज को बनाया आइसोलेशन वॉर्ड
एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि हम अपनी तरफ से किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहते हैं. इससे पहले भी वेदा ग्रीन में 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है और अब यह 30 बेड का वार्ड आज शाम तक बनकर तैयार हो जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग स्वास्थ्य विभाग कर सकता है.