रुड़की: मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करने वाले एक परिवार पर कोविड काल में दोहरी मार पड़ी है. बीते रोज देर शाम जब पूरा परिवार में बैठकर टीवी देख रहा था, तभी छत का प्लास्टर टूटकर अचानक नीचे गिर गया. जिसके कारण बच्चों को चोटें भी आई हैं. वहीं, घर का कीमती सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
पढ़ें- रुड़की के गांवों में पैर पसारता कोरोना, एक महीने में 50 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें, परिवार का मुखिया मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन कोविड कर्फ्यू के चलते सभी काम ठप पड़े है. ऐसे में इस परिवार पर एक और विपदा आन पड़ी है. पीड़ितों का कहना है कि पहले से रोजीरोटी का संकट बना हुआ था और अब मकान की छत क्षतिग्रस्त होने से बड़ी मुसीबत आन खड़ी हो गई. साथ ही क्षतिग्रस्त मकान में हर समय डर सता रहा है.