ऋषिकेश: तीर्थनगरी के गंगा नगर स्थित चामुंडा मंदिर के पास आग लगने से मजदूर के घर का सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि पूरा घर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटनास्थल के पास के घरों का सामान भी स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला.
गंगा नगर में गाड़ी चलाकर भरण पोषण करने वाले मजदूर विनोद कुमार के घर में आग लग जाने के कारण सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि आग से उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया है, अब खाने की भी किल्लत हो गई है.
मजदूर विनोद रोजाना की तरह अपने काम से बाहर गया हुआ था और पत्नी रानी सिलाई सीखने गई हुई थी. उनकी माता भी काम से बाहर गई हुई थी. विनोद के 3 बच्चे मोनिका, खुशी और हर्ष स्कूल गए हुए थे. घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था.