हरिद्वारः होटल व्यवसायी ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार हरिद्वार के व्यवसायी होटल के कमरों पर 12% जीएसटी लगाने और कांवड़ मेले के चलते शहर के भीतर शिव मूर्ति से जीरो जोन बनाने को लेकर नाराज हैं. होटल व्यवसायियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी परेशानियों को लेकर ज्ञापन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि जिस तरह से पहले व्यवस्था चल रही थी, उसी को लागू करें.
हरिद्वार बजट होटल एसोसिएशन (Haridwar Hotel Association) के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से लगातार होटल व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जहां पहले 2 साल से होटल कारोबार ठप पड़ा था, जब धीरे धीरे व्यवसायी इससे उभर रहे हैं तो सरकार होटल में अब ₹1000 से नीचे के कमरों पर 12% जीएसटी थोप रही है. जिससे होटल व्यवसाय को नुकसान उठाना पड़ सकता है. उनकी सरकार से मांग है कि जो व्यवस्था पहले चली आ रही है, उसे ही जारी रखें. अन्यथा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः खनन और चारधाम यात्रा से GMVN को हुई छप्पर फाड़ कमाई, मुनाफे में बदला घाटा
वहीं, होटल एसोसिएशन के सदस्य विभास मिश्रा ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है. सरकार होटल व्यवसायियों का उत्पीड़न करने पर तुली हुई है. करीब 2 साल बाद होटल कारोबार पटरी पर आया था, लेकिन सरकार ने जीएसटी लगाकर कारोबारियों की कमर तोड़ दिया है. उनका कहना है कि शहर में जीरो जोन भी घोषित किया गया है. जिससे शहर के बीच में यात्री भी नहीं आ पा रहा है.