हरिद्वार: होली में अक्सर हम इस कई सारे रंगों से होली खेलते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपकी राशि के अनुसार किसी विशेष रंग से होली खेल कर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आ जाएंगी तो ,आप शायद इस पर विश्वास ना करें, लेकिन ज्योतिष विद्या के अनुसार यह सच है.
रंगो का हमारे जीवन पर बड़ा ही विशेष असर पड़ता है. लेकिन हम अक्सर इस पर ध्यान नहीं देते है .अगर हम अपनी राशि के अनुकूल रंगों से होली खेले तो इससे विशेष फल प्राप्त किया जा सकता है.
जानिए, होली में किस राशि को किन रंगों से होली खेलना होगा लाभप्रद.
- मेष और वृश्चिक राशि वाले जातकों को लाल या पिंक कलर से होली खेलनी चाहिए.
- वृष और तुला राशि वाले जातकों को ग्रे और मटमैले रंगों से होली खेलना शुभ होगा.
- कर्क एवं सिंह राशि के जातकों के लिए ओरेंज एवं हल्का हरा रंग होगा शुभ होगा.
- मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए गाढ़ा हरा रंग बहुत ही शुभ साबित होगा.
- धनु और मीन राशि के जातकों के लिए हल्का एवं चटक पीले रंग से होली खेलना लाभप्रद साबित होगा.
- कुंभ और मकर राशि के जातकों के लिए हल्का नीला एवं आसमानी रंग होली खेलने के लिए शुभ है.