हरिद्वारः भारतीय महिला हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार आज अपने गृह जनपद हरिद्वार पहुंची. जहां उनका भव्य और जोरदार स्वागत किया गया. अपने घर पहुंचने से पहले वंदना कटारिया हरकी पैड़ी पहुंची. जहां उन्होंने मां गंगा का पूजन किया.
चीन के हांगझोऊ शहर में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में भारत के पदकों का शतक लगाने और खासकर महिला हॉकी टीम की ओर से कांस्य पदक जीतने पर वंदना कटारिया काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि अब उनका सारा ध्यान आगामी ओलंपिक गेमों के क्वालीफाइंग की तैयारी पर है.
हार हो या जीत लोगों का मिलता है प्यारः 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया ने कहा कि आज वो अपने गांव आई हैं. जहां ग्रामीणों और उनके प्रशंसकों ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि गांव वाले उन्हें बहुत प्यार करते हैं. चाहे हार हो या जीत, दोनों पर ही समान प्यार उन्हें मिलता है.
ये भी पढ़ेंः जातीय टिप्पणी पर ये था हैट्रिक गर्ल का रिएक्शन, देखें EXCLUSIVE इंटरव्यू
वंदना कटारिया ने कहा कि एशियन गेम्स में उनकी चाहत गोल्ड पर थी, लेकिन उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन अब उनका पूरा ध्यान ओलंपिक गेमों के क्वालीफाइंग गेम पर है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं. जिसके परिणाम स्वरूप ही भारत एशियन गेम में पदकों का शतक लगा पाया है.
बता दें कि वंदना कटारिया को सीएम धामी तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं. साथ ही महिला सशक्तीकरण के तहत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बन चुकी हैं. वहीं, हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 'पद्मश्री' पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं.