रुड़की: गोल भट्टा मोहल्ले में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बाबू नाम के एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया, भीड़ ने वहां पर आए एक युवक को भी जमकर पीटा, पुलिस ने युवक को किसी तरह बचाया.
बता दें कि गोल भट्टा निवासी दो परिवारों में कुछ समय से रंजिश चल रही है. एक पक्ष के लोगों ने बाबू नाम के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: भांजे ने मामी के साथ किया बलात्कार, पति ने भी नहीं दिया पीड़िता का साथ
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बाबू को घायल हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने बाबू को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस के मुताबिक मनीष उर्फ बाबू सिविल लाइन कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. मोहल्ले के ही दो युवकों से उसका विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे वह घर के पास ही एक दुकान के बाहर खड़ा हुआ था, इसी बीच पड़ोस में रहने वाले दोनों युवक वहां पर आए जिनके साथ उनका मोहनपुरा निवासी साथी भी था.
आरोप है कि इसी दौरान युवकों ने मनीष उर्फ बाबू को गोली मार दी, गोली लगते ही मनीष उर्फ बाबू नीचे गिर पड़ा, गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आरोपी सीधे सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया.
मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड: वहीं मनीष उर्फ बाबू सफाई नायक हत्याकांड के मामले में जेल जा चुका है. 25 जनवरी 2016 में रुड़की नगर निगम के सफाई नायक बसंत की रामनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में पुलिस ने मनीष उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक मनीष उर्फ बाबू सिविल लाइन कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था. पुलिस घटना के हर पहलू से जांच कर रही है. इस मामले में मृतक के परिवार की तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.