रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती 12 नवम्बर को एक मकान पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है.
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बीती 12 नवम्बर को कोतवाली के बंधा रोड स्थित इमरान पहलवान के मकान पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर 6 खोखे 32 बोर, 1 बुलेट 32 बोर और एक जिंदा कारतूस को कब्जे में लिया था. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास उसी समय से शुरू कर दिये गये थे. जिसके बाद पीड़ित इमरान ने कोतवाली में तहरीर देकर खुशनूद त्यागी, आक़िब उर्फ बगासूर, रिजवान व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
मामले की गम्भीरता को देखते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के दिशा-निर्देशन में घटना के अनावरण के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साथ ही मुखबिरों की सूचना से मामूर, रिजवान और आक़िब उर्फ बगासूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
जिसके बाद फरार आरोपी खुशनूद त्यागी की तलाश शुरू की गई. जिसे आज सोलानी पार्क नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 32 बोर का पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. आरोपी खुशनूद त्यागी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. वह हत्या, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट में जेल जा चुका है.