रुड़कीः भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के अफगानपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग ने डेरा डाल रखा है. वहीं ,स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दवा का छिड़काव करके डेंगू के लारवा को नष्ट करने में लगी हुई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर डेंगू के लारवा को नष्ट करने में लगी हुई है. साथ ही ग्रामीणों को डेंगू से बचने के उपायों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. भगवानपुर चिकित्सा अधीक्षक विक्रांत सिरोही ने बताया कि गांव में जो भी मौते अभी तक हुई है. उनमें से एक भी मौत डेंगू से नहीं होने कि पुष्टि हुई है. हालांकि, गांव में डेंगू का लारवा बड़ी मात्रा में मिल रहा है. जिसको दवा का छिड़काव कर नष्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःपर्यावरणीय अध्ययन तय करेगा ऑल वेदर रोड का भविष्य, दून में होगी कमेटी की पहली बैठक
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वायरल बुखार सिर्फ इसी गांव में नहीं बल्कि इस पूरे क्षेत्र में फैल रहा है. जिसमें सिकंदरपुर ,छाप्पुर शेर, अफ़गानपुर व खुब्बनपुर आदि गांव शामिल है.