रुड़की: उत्तराखंड में कुछ लोगों ने कोरोना को कालाबाजारी के लिए अवसर बना लिया है. ऐसी ही एक मामला सामने आया है रुड़की से. रुड़की में एक हॉस्पिटल में बिना अनुमति के ही कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा था. बुधावर को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने हॉस्पिटल पर छापा मारा है, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के आवास विकास कॉलोनी में डॉ एनडी अरोड़ा का क्लीनिक है, जहां संयुक्त टीम ने छापा मारा है. टीम ने सभी मरीजों की जानकारी ली और डॉक्टर को खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा हॉस्पिटल को सील भी किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भ्रूण लिंग जांच मामले भी यहां के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- मसूरी के आस-पास के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल
एसीएमओ हरिद्वार डॉ एचडी साखी और एएसडीएम रुड़की पूर्ण सिंह राणा की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा. एसीएमओ हरिद्वार डॉ एचडी साखी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल में बिना अनुमति के कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके बाद टीम ने डॉ एनडी अरोड़ा के यहां छापा तो इस दौरान सामने आया कि हॉस्पिटल में सात मरीज भर्ती थे, जिसमें 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी. यहां पर कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. कोविड मरीज का तीमारदार उसके पास ही बैठा था. डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना कर्फ्यू को लेकर सख्त पुलिस
कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला
कोरोना कर्फ्यू की वजह से कई लोगों का काम धंधा चौपट हो गया है. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला अभियान की शुरूआत की है. मिशन हौसला के तहत मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी शहजाद अली और उनकी टीम ने कई जरूरतमंद लोगों को राशन दिया.