रुड़की: शिक्षा नगरी में भी विधानसभा चुनाव का अखाड़ा पूरी तरह से जम चुका है, राजनीतिक दल चुनावी अखाड़े में दो-दो हाथ करने को बेताब हैं. नेता चुनावी जमीन को सींचकर वोटों की फसल तैयार करने में लगे हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनपद हरिद्वार के एक दिवसीय दौरे पर रहे. जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.
हरीश रावत आज भगवानपुर में आयोजित कश्यप समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. हरीश रावत ने समाज के लोगों का आभार प्रकट किया. उन्होंने समाज को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया. इस दौरान हरीश रावत ने कहा सभी समाज के लोगों में कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह है, लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. जन सरोकारी कांग्रेस की सरकार को सत्ता पर काबिज करेंगे.
पढ़ें- नागालैंड में उत्तराखंड का लाल शहीद, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर सभी समाज के लोग कांग्रेस की तरफ आस भरी निगाहों से देख रहे हैं. कांग्रेस हमेशा सबको साथ लेकर चली है. उन्होंने बताया कश्यप सम्मेलन के बाद वह लक्सर में आयोजित सैनी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. उसके बाद ढंढेरा में कांग्रेस का वीर शहीद सम्मान कार्यक्रम है उसमें भी वह शिरकत करेंगे. इसके साथ ही तेलीवाला में प्रजापति समाज के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, उसमें भी वह उनको मुबारकबाद पेश करने के लिए हाजिर होंगे.