हरिद्वार: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का कांग्रेस तीखा विरोध कर रही है. नड्डा के हरिद्वार पहुंचने से पहले विरोध स्वरूप युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और काले झंडे दिखाने लगे. विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की इस बीच पुलिस से तीखी झड़प भी हुई. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भिजवाया.
दरअसल, जिला युवक कांग्रेस कार्यकर्ता दूधाधारी चौक पर जेपी नड्डा को काले झंडे दिखाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया. कांग्रेसियों ने जबरदस्ती आगे बढ़ने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी झड़प हो गई. बाद में कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर रौशनाबाद पुलिस लाइन ले जाया गया.
पढ़ें-लोक गायक ने प्रवासी उत्तराखंडियों से की अपील, कहा- युवाओं की मदद को बढ़ाएं हाथ
कांग्रेसियों के अनुसार, राजधानी दिल्ली से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर हजारों किसान धरने पर बैठे हैं. ऐसे में अन्नदाताओं को दरकिनार का जेपी नड्डा उत्तराखंड में हॉली-डे मनाने आ रहे हैं. कांग्रेसियों ने जेपी नड्डा वापस जाओ के भी नारे लगाए.
पढ़ें-जबरन फीस वसूली पर HC सख्त, 11 दिसंबर तक हल निकालने का आदेश
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि जेपी नड्डा को दिल्ली में बैठे किसान नजर नहीं आते हैं. उनके पास किसानों से मिलने का समय नहीं हैं. हरिद्वार में पूरे शहर को इस समय कुंभ के नाम पर खोदकर रखा हुआ है और वह यहां छुट्टियां मनाने आ रहे हैं, जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है.