ETV Bharat / state

हरिद्वार के माधव ने क्रेक किया मुंबई लॉ कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम, परिजनों ने जताई खुशी

हरिद्वार का रहने माधव कपूर ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 17वां रैंक हासिल किया है. अब माधव का दाखिला एशिया के प्रथम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई में होगा. जिस कॉलेज में भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व राम जेठमलानी जैसे लोगों ने वकालत की पढ़ाई की है.

हरिद्वार
माधव ने क्रेक किया स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:37 PM IST

हरिद्वार: महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में धर्मनगरी के माधव कपूर ने 17वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं, माधव की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों को काफी खुशी है. परिजनों ने माधव को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बता दें कि माधव कपूर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राम मूर्ति वीर के पोते हैं. माधव बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज हैं. हरिद्वार डीपीएस के होनहार छात्र माधव कपूर ने दसवीं परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल किये थे. वहीं, माधव ऑल इंडिया डीपीएस संगीत प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 424 नए कोरोना संक्रमित, बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा

माधव का कहना है कि अपने दादाजी की प्रेरणा, जनों और शिक्षकों के आशीर्वाद से ही वो इस परीक्षा में सफल हो पाए हैं. आगे जाकर वो इंडियन जुडिशरी में अपना करियर बनाना चाहते हैं. साथ ही माधव ने बताया कि उनके इस इंट्रेंस एग्जाम में पास होने के पीछे उनके अध्यापकों की काफी मेहनत है.

वहीं, अपने बेटे की इस सफलता पर दीपक कपूर फूले नहीं समा रहे हैं. उनका कहना है कि माधव ने प्रवेश परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर हरिद्वार ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्हें गर्व है कि माधव का दाखिला एशिया के प्रथम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई में होगा. जिस कॉलेज में भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व राम जेठमलानी जैसे लोगों ने वकालत की पढ़ाई की है.

हरिद्वार: महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में धर्मनगरी के माधव कपूर ने 17वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं, माधव की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों को काफी खुशी है. परिजनों ने माधव को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बता दें कि माधव कपूर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राम मूर्ति वीर के पोते हैं. माधव बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज हैं. हरिद्वार डीपीएस के होनहार छात्र माधव कपूर ने दसवीं परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल किये थे. वहीं, माधव ऑल इंडिया डीपीएस संगीत प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 424 नए कोरोना संक्रमित, बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा

माधव का कहना है कि अपने दादाजी की प्रेरणा, जनों और शिक्षकों के आशीर्वाद से ही वो इस परीक्षा में सफल हो पाए हैं. आगे जाकर वो इंडियन जुडिशरी में अपना करियर बनाना चाहते हैं. साथ ही माधव ने बताया कि उनके इस इंट्रेंस एग्जाम में पास होने के पीछे उनके अध्यापकों की काफी मेहनत है.

वहीं, अपने बेटे की इस सफलता पर दीपक कपूर फूले नहीं समा रहे हैं. उनका कहना है कि माधव ने प्रवेश परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर हरिद्वार ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्हें गर्व है कि माधव का दाखिला एशिया के प्रथम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई में होगा. जिस कॉलेज में भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व राम जेठमलानी जैसे लोगों ने वकालत की पढ़ाई की है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.