हरिद्वार: कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े की जांच कर रहे एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) को हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुनर्गठित किया है. एसआईटी के पुनर्गठन के पीछे आईओ (जांच अधिकारी) राजेश शाह का तबादला बताया जा रहा है. कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े के जांच अधिकारी राजेश शाह का सीबीसीआईडी में ट्रांसफर हो गया है.
वहीं एसआईटी को पुनर्गठित की एक वजह ये भी बताई जा रही है कि इस मामले की जांच में तेजी लाई जा सके. क्योंकि तत्कालीन हरिद्वार डीएम सी रविशंकर ने मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार के नेतृत्व में जो तीन सदस्य जांच कमेठी गठित की थी. उसने अपनी 2,400 पन्नों की रिपोर्ट डीएम विनय शंकर पांडेय को सौंप दी है.
पढ़ें- Kumbh Fake Covid Test: CDO ने 2400 पन्नों की जांच रिपोर्ट DM को सौंपी
अमरजीत बने आईओ: मुख्य विकास अधिकारी की रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेज दी है, लेकिन एसआईटी ने जांच अभीतक पूरी नहीं हुई है. जांच टीम का नेतृत्व हरिद्वार सीओ सिटी अभय सिंह को दिया गया है. इस मामले में की जांच (आईओ) अब हरिद्वार नगर कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल अमरजीत करेंगे.
तीन अधिकारियों को SIT में शामिल किया गया: इसके अतिरिक्त इस्पेक्टर योगेश देव, खड़खड़ी पुलिस के चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर यशवंत खत्री और महिला इंस्पेक्टर मनसा ध्यानी को एसआईटी में शामिल किया गया है. इस बारे में हरिद्वार एसएसपी सेंथित अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि एसआईटी पुनर्गठन की एक वजह से आईओ को ट्रांसफर है. वहीं जांच में तेजी लाने के लिए एसआईटी में कुछ अधिकारियों को शामिल भी किया गया है. हरिद्वार एसएसपी ने कहा कि विवेचना में सभी लीगल पॉइंट्स को देखते हुए कार्रवाई करनी पड़ती है. इसीलिए जांच में थोड़ा विलंब हो रहा है.
पढ़ें- Kumbh Fake Covid Test: तबादले के बाद SIT के नए जांच अधिकारी को मिलेगी जिम्मेदारी
क्या है मामला: बता दें कि कुंभ के दौरान हरिद्वार में किए गए करीब एक लाख कोरोना टेस्ट संदेह के घेरे में है. इस मामले में तत्कालीन हरिद्वार डीएम सी रविशंकर के आदेश पर हरिद्वार सीएमओ एसएन झा ने हरिद्वार नगर कोतवाली में मैक्स कॉरपोरेट सर्विस और उसकी दो अधिकृत लैब दिल्ली की डॉ लांल चंदानी एवं हिसार की नलवा लैब के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद हरिद्वार एसएसपी ने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था.