हरिद्वार: दिल्ली के 'माचो मैन' को सबक सिखाने वाली महिला ट्रैफिक पुलिस का हरिद्वार एसएसपी ने सम्मान किया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट को सम्मानित किया. एसएसपी अजय सिंह ने शर्मिला बिष्ट की जमकर तारीफ भी की. शर्मिला बिष्ट के ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी शर्मिला बिष्ट की खूब चर्चा हो रही है. हर कोई शर्मिला बिष्ट की दिलेरी को शेयर कर उनके गुण गा रहा है.
बता दें बीते दिनों खुद को दिल्ली यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए एक व्यक्ति ने जमकर बवाल काटा था. हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे. खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए अमित कुमार नाम के युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ खूब बहस की. इसके बाद भी हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट ने दिल्ली के इस 'माचो मैन' की एक नहीं सुनी. हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट ने मौके पर ही गाड़ी का चालान कर दिया. इतना ही नहीं इस मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई. जिस पर अब कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.
-
हैड कांस्टेबल (T.P) शर्मिला बिष्ट हुईं सम्मानित
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एसएसपी द्वारा एसपी ट्रैफिक श्रीमती रेखा यादव व सीओ ज्वालापुर की उपस्थिति में किया सम्मानित
ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान नियमों का पालन न करने पर सम्मानित दिल्ली पुलिस के उग्र स्वभाव के पुलिसकर्मी की गाड़ी का किया गया था चालान pic.twitter.com/xICSlI2PMg
">हैड कांस्टेबल (T.P) शर्मिला बिष्ट हुईं सम्मानित
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 7, 2023
एसएसपी द्वारा एसपी ट्रैफिक श्रीमती रेखा यादव व सीओ ज्वालापुर की उपस्थिति में किया सम्मानित
ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान नियमों का पालन न करने पर सम्मानित दिल्ली पुलिस के उग्र स्वभाव के पुलिसकर्मी की गाड़ी का किया गया था चालान pic.twitter.com/xICSlI2PMgहैड कांस्टेबल (T.P) शर्मिला बिष्ट हुईं सम्मानित
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 7, 2023
एसएसपी द्वारा एसपी ट्रैफिक श्रीमती रेखा यादव व सीओ ज्वालापुर की उपस्थिति में किया सम्मानित
ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान नियमों का पालन न करने पर सम्मानित दिल्ली पुलिस के उग्र स्वभाव के पुलिसकर्मी की गाड़ी का किया गया था चालान pic.twitter.com/xICSlI2PMg
इस घटना के बाद हरिद्वार एसपी ट्रैफिक रेखा यादव ने बताया दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से भी इस बारे में बात की गई है. दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल का वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है. वहीं, दिल्ली के 'माचो मैन' को सबक सिखाने वाली महिला ट्रैफिक पुलिस की रेखा यादव ने तारीफ की. उन्होंने कहा नियम सबके लिए बराबर है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.