हरिद्वार: बिल्केश्वर पर्वतमाला पर स्थित मानसा देवी के मंदिर जाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन सिर्फ पैसों के लालच में कुछ लोग इन श्रद्धालुओं की जिंदगी रोजाना दांव पर लगा रहे हैं. खड़ी पहाड़ी चढ़ाई पर दो से तीन यात्रियों को स्कूटी पर बैठाकर मंदिर तक पहुंचाने वाले 5 वाहनों को पुलिस ने सीज किया है.
वैसे तो मनसा देवी के मंदिर तक जाने के लिए ट्रॉली की सुविधा उपलब्ध है और पैदल जाने वाले लोगों के लिए पैदल मार्ग भी मोजूद है, जिसकी दूरी करीब एक किलोमीटर है. इस छोटे से रास्ते को तय करने के लिए इलाके के लोग टाइगर रिजर्व प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की जान दांव पर लगा रहे हैं. इस पहाड़ी पर चढ़ने के लिए बाइक व स्कूटी का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है, जो पूरी तरह से बैन है. लोगों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ आज हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने कारवाई की शुरुआत की है, जिसके तहत पांच दोपहिया वाहनों को एमवी एक्ट (Motor Vehicles Act) के तहत सीज किया है.
पार्क प्रशासन की मिलीभगत: जिस इलाके में मंदिर तक जान के लिए दोपहिया वाहनों का प्रयोग किया जाता है. वह इलाका टाइगर रिजर्व के अधीन आता है. इसके प्रवेश द्वार पर पार्क कर्मी मौजूद रहते हैं लेकिन वाहन चालकों से सांठ गांठ के चलते किसी को रोका नहीं जाता.
दो सौ से तीन सौ तक की वसूली: इस प्रतिबंधित मार्ग पर सवारी वाहनों को पहाड़ी पर जाने की मनाही है. लेकिन अपने साथ श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डालकर दोपहिया वाहन पर दो से तीन लोग बैठने के एवज में प्रति सवारी दो से तीन सौ रुपए तक वसूले जा रहे हैं. पैसे वसूलने से ज्यादा बड़ी बात लोगों की जान जोखिम में डालने की है. तो वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया.
एसएसआई मनोहर सिंह ने बताया की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग जान दांव पर लगाकर श्रद्धालुओं को दोपहिया वाहनों पर बैठकर पहाड़ी रास्ते से मनसा देवी ले जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 दोपहिया वाहनों को सीज किया है. लोगों की सुरक्षा के लिए अब पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. लोगों को बैठकर ले जाने वालों के वाहन सीज किए जाएंगे.
हरिद्वार में लुटेरा गैंग सक्रिय: हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र के बाईपास पर एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो रात में इस रूट से गुजरने वाले चौपहिया वाहनों पर पत्थरबाजी करे शीशा तोड़ता हैं और अगर वाहन रुक गया तो लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. सोमवार देर रात भी रुड़की से लौट रहे एलआईसी के एक आलाधिकारी की चलती गाड़ी पर पत्थरबाजी कर शीशा तोड़ दिया गया. गनीमत यह रही की अधिकारी ने गाड़ी नहीं रोकी, अन्यथा कोई भी घटना घटित हो सकती थी.
पढ़ें- हरिद्वारः बैरागी कैंप के बजरीवाला में लगी भीषण आग, 50 झोपड़ियां जलकर राख
कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र रहने वाले रोमी सिंह एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. सोमवार रात वे अपने परिवार के साथ रुड़की में एक पारिवारिक कार्यक्रम से कार द्वारा वापस लौट रहे थे. अभी इनकी गाड़ी बहादराबाद बाईपास पर जया मैक्सवेल से थोड़ा आगे ही पहुंची थी की सड़क किनारे झाड़ियों से किसी ने एक ईंट का टुकड़ा फेंककर कार के शीशे पर मारा, जिससे शीशे में छेद हो गया. गनीमत रही की कार में उनकी पत्नी व बेटी थी और शीशा पूरी तरह से नहीं टूटा.
रोमी ने समझदारी दिखाते गाड़ी को तेजी से दौड़ा दिया. यदि वे मौके पर रुक जाते तो उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता था. इस संबंध में अब वे एक तहरीर बहादराबाद थाना में देने जा रहे हैं. बता दें, चलती गाड़ी पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ने की इस रूट पर यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार जहां लोगों की चलती गाड़ियों पर पत्थर फेंके जा चुके हैं तो कई बार लोगों के साथ लूट भी हुई हैं.
रात भर रहती है गश्त: वैसे इस रूट की संवेदनशीलता को देखते हुए बहादराबाद पुलिस की चेतक व थाने की जीप चक्कर लगाती रहती है लेकिन सड़क किनारे स्थित खेत में छिपकर लुटेरे वारदातों को अंजाम देते हैं, जिस कारण वे कम ही पकड़ में आते हैं. थानाध्यक्ष बहादराबाद रणवीर सिंह का कहना है की फिलहाल इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर उनको शिकायत मिलती है तो कारवाई की जाएगी.