हरिद्वार: तीर्थ नगरी हरिद्वार में कोतवाली पुलिस के द्वारा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस मनाया गया. इसके तहत जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन किया गया. रैली निकालकर स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव और इसके सेवन से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया.
हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के तहत गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया. लोगों को मादक पदार्थों की हानियां और इसके सेवन से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया. लोगों को आगाह किया गया कि नशे की लत उनके परिवार पर किस तरह भारी पड़ सकती है. साथ ही नशे की प्रवृत्ति के चलते किस तरह से उन्हें जान से हाथ धोना पड़ सकता है. इस रैली में पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों को भी शामिल किया.
ये भी पढ़ें: बहुपक्षीय संस्थानों की निष्पक्ष जांच व सुधार की जरूरत : एस जयशंकर
इस अवसर पर लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड मोबाइल एप बनाया गया. इस एप पर ड्रग्स जागरूकता संबंधित लघु फिल्म, जिंगल उपलब्ध हैं. साथ ही पुलिस महानिदेशक एवं महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा जारी ऑडियो-वीडियो संदेश को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, नगर निगम, घाटों, धर्मशालाओं सहित आश्रम, झुग्गी झोपड़ियों और स्थानीय कॉलोनियों में इसका व्यापक प्रसार-प्रचार किया गया. अन्य सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार-प्रसार किया गया.