ETV Bharat / state

Haridwar Fraud Case: ऑटो पार्ट्स व्यापारी से 32 करोड़ की ठगी, पंजाब के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - haridwar fraud case

हरिद्वार के उद्योगपति ऋषभ भंडारी की मकीनो ऑटोमोटिव कंपनी से पंजाब के 5 लोगों ने 32 करोड़ का माल लेकर भी भुगतान नहीं किया. मामले में ऋषभ भंडारी की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली में पंजाब के 5 नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 8:46 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी से धोखाधड़ी का मामले सामने आया है. आरोप है कि बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में मकीनो ऑटोमोटिव कंपनी से ठगों ने माल लेकर 32 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया. एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में पंजाब निवासी 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से ऑटो पार्ट्स कंपनी से ठगी का मामला सामने आया है. उद्योगपति ऋषभ भंडारी की बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में मकीनो ऑटोमोटिव सी-9, डी 1 और डी 2 फर्म है. जिसमें ऑटो पार्ट्स बनाने का काम किया जाता है. साल 2011 में मैसर्स कालरा एंटरप्राइजेज एवं मैसर्स पंजाब मोटर्स के पार्टनर सतनाम सिंह, अमनदीप कौर, जसवंत सिंह, कुलजीत सिंह और साहिब सिंह ने मकीनो ऑटोमोटिव की डीलरशिप पंजाब प्रांत के लिए ली थी.

साल 2017 अप्रैल माह में हरिद्वार फैक्ट्री में पहुंचे पांचों व्यक्तियों ने पंजाब मोटर्स के नाम से नई फर्म खोलने की बात करते हुए झांसा दिया. जिसके बाद उनके साथ दो करार कर लिए गए. आरोप है कि पहले माह में साढ़े तीन करोड़ रुपये के माल का आर्डर दिया और माल पहुंचने के बाद भुगतान नहीं किया. फिर जून माह में 2.81 करोड़ 77 हजार का माल ले लिया. लेनदारी बढ़ने के बाद दबाव बनाया गया. जिस पर कुछ बैंक के चेक आरोपियों ने दे दिए, लेकिन बैंक में चेक लगाए तो वहां से पर्याप्त रकम न होने से वापस कर दिए गए.
ये भी पढ़ें: Thug Arrested: ₹20 लाख ठगने के बाद विदेश में करता था नौकरी, 5 साल बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

जिसके बाद ठगों ने दिल्ली और जालंधर में अपनी संपत्तियां बताकर फिर से 2018-19 में नया करार किया. इसके बाद लगातार करीब 32 करोड़ रुपये का माल ले लिया, लेकिन इसके बाद भुगतान नहीं किया. जिसके बाद कंपनी मालिक ने दिल्ली पहुंचकर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि सभी लोग अपनी संपत्ति बेच चुके हैं. आरोपियों के साथ कई बार संपर्क करने के बावजूद झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला.

जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी हरिद्वार से गुहार लगाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी सतनाम सिंह, अमनदीप कौर, जसवंत सिंह, कुलजीत सिंह और साहिब सिंह, निवासी तरनतारन पंजाब के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी से धोखाधड़ी का मामले सामने आया है. आरोप है कि बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में मकीनो ऑटोमोटिव कंपनी से ठगों ने माल लेकर 32 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया. एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में पंजाब निवासी 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से ऑटो पार्ट्स कंपनी से ठगी का मामला सामने आया है. उद्योगपति ऋषभ भंडारी की बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में मकीनो ऑटोमोटिव सी-9, डी 1 और डी 2 फर्म है. जिसमें ऑटो पार्ट्स बनाने का काम किया जाता है. साल 2011 में मैसर्स कालरा एंटरप्राइजेज एवं मैसर्स पंजाब मोटर्स के पार्टनर सतनाम सिंह, अमनदीप कौर, जसवंत सिंह, कुलजीत सिंह और साहिब सिंह ने मकीनो ऑटोमोटिव की डीलरशिप पंजाब प्रांत के लिए ली थी.

साल 2017 अप्रैल माह में हरिद्वार फैक्ट्री में पहुंचे पांचों व्यक्तियों ने पंजाब मोटर्स के नाम से नई फर्म खोलने की बात करते हुए झांसा दिया. जिसके बाद उनके साथ दो करार कर लिए गए. आरोप है कि पहले माह में साढ़े तीन करोड़ रुपये के माल का आर्डर दिया और माल पहुंचने के बाद भुगतान नहीं किया. फिर जून माह में 2.81 करोड़ 77 हजार का माल ले लिया. लेनदारी बढ़ने के बाद दबाव बनाया गया. जिस पर कुछ बैंक के चेक आरोपियों ने दे दिए, लेकिन बैंक में चेक लगाए तो वहां से पर्याप्त रकम न होने से वापस कर दिए गए.
ये भी पढ़ें: Thug Arrested: ₹20 लाख ठगने के बाद विदेश में करता था नौकरी, 5 साल बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

जिसके बाद ठगों ने दिल्ली और जालंधर में अपनी संपत्तियां बताकर फिर से 2018-19 में नया करार किया. इसके बाद लगातार करीब 32 करोड़ रुपये का माल ले लिया, लेकिन इसके बाद भुगतान नहीं किया. जिसके बाद कंपनी मालिक ने दिल्ली पहुंचकर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि सभी लोग अपनी संपत्ति बेच चुके हैं. आरोपियों के साथ कई बार संपर्क करने के बावजूद झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला.

जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी हरिद्वार से गुहार लगाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी सतनाम सिंह, अमनदीप कौर, जसवंत सिंह, कुलजीत सिंह और साहिब सिंह, निवासी तरनतारन पंजाब के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.