हरिद्वार: कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेसी पार्षद के पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इसके साथ दो अन्य वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 36 तेलियान ज्वालापुर से कांग्रेस की पार्षद इसराना उर्फ इमराना के पति कांग्रेसी नेता शौकीन अहमद के खिलाफ कुछ साल पहले हज यात्रियों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साल 2018 में मुकदमा दर्ज किया गया था. पिछले दिनों न्यायालय से शौकीन निवासी कैथवाड़ा बकरा मार्केट के खिलाफ वारंट जारी किए गए थे, लेकिन आरोपी पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा था.
पढ़ें- खटीमा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो चोरों को माल के साथ दबोचा
गुरुवार को पुलिस ने पार्षद पति शौकीन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इसके अलावा चेक बाउंस के मामले में वारंटी जान आलम उर्फ मोनू निवासी मोहल्ला पांवधोई और अमन शर्मा निवासी कपिल मार्केट बंगाली रोड कनखल को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.