हरिद्वार: धर्मनगरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. घटना कनखल थाना क्षेत्र का है, जहां जगजीतपुर में सोमवार की रात एक घर के पास घेर में बंधे महज 25 दिन के पशु के साथ एक युवक ने कुकर्म किया. इस दौरान परिवार के लोग जाग गए और युवक को पशु के साथ गंदी हरकत करते देख लिया. जिसके बाद परिवार वालों ने शोर मचाते हुए युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी किसी तरह उनसे छूटकर भाग निकला.
मामले में पशु मालिक ने जगजीतपुर चौकी में आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. मामले में कनखल थाना के एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि पुलिस को राजेश बख्शी, निवासी गुप्ता कॉलोनी जगजीतपुर से एक शिकायत मिली थी. जिसमें पीड़ित ने बताया उनके पशु के साथ एक युवक ने देर रात कुकर्म किया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. सोमवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: गर्जिया घूमने आए 2 पर्यटकों की कोसी नदी में डूबने से मौत, 3 युवकों की बचाई गई जान
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक कुकर्म, पशु क्रूरता संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस ने बताया आरोपी नशे का आदी है. नशे की हालत में ही उसने इस कृत्य को अंजाम दिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है.
वहीं, युवक की हरकत से पशु मालिक सहित आसपास के लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.