हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक हफ्ता पहले पेट्रोल पंप पर तमंचे के बल पर लूट (Jwalapur petrol pump robbery case) की वारदात को (Haridwar police arrested accused) अंजाम देने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई नकदी, वारदात में इस्तेमाल बाइक और तमंचा भी बरामद कर लिया है. आरोपी पूर्व में इसी पेट्रोल पंप पर नौकरी किया करता (arrested accused in robbery case) था.
पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शिवालिक फिलिंग स्टेशन के मालिक यश देव कुमार ने 11 सितंबर को इस मामले में तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि 10 और 11 सितंबर की रात को करीब 1 बजे उनके पेट्रोल पंप पर पूर्व में काम करने वाला दर्शन सिंह निवासी बिजनौर आया और कर्मचारियों को पानी लाने की बात कहकर खुद कार्यालय में घुस गया. आरोपी ने वहां से ₹60,000 की नकदी चुरा ली.
पढ़ें- शांतिकुंज प्रमुख पर रेप के झूठे केस का मामला, त्रिपुरा की साजिशकर्ता महिला नैनीताल से अरेस्ट
पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने जब उसे चोरी करते देख लिया तो उसने तमंचा निकाल कर्मचारियों पर तान दिया और पैसा लेकर बाइक से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को लालपुर ज्वालापुर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूटे गए ₹20,000 वारदात में प्रयुक्त बाइक और वह तमंचा भी बरामद कर लिया, जिसे दिखाकर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों लगाई हुई थी, जो उसके गांव में भी लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को लाल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.