ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के 'शेर' की पुलिस ने निकाली हवा, थाने में भाजपाईयों का हंगामा - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और फोटो डालने का शोक यदि आपको भी है, तो सावधान हो जाए. क्योंकि ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही सोशल मीडिया के शेर को पुलिस ने दबोचा है, जिसने करीब डेढ़ महीने पहले सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डाली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:36 PM IST

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ फोटो और वीडियो डालकर हवाबाजी करने वालों को पुलिस ने सबक सीखाना शुरू कर दी है. ऐसे ही एक सोशल मीडिया के शेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने करीब डेढ महीने पहले तमंचे के साथ हवाबाची करते हुए वीडियो डाला था, जिसका पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी को खड़खड़ी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह पूर्व मूलत बिजनौर और हाल निवासी खड़खड़ी के युवक की तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वायरल वीडियो कुछ समय में ही खड़खड़ी चौकी पुलिस के पास भी पहुंच गई, जिसके बाद से ही पुलिस तमंचे वाले वीडियो में देख रहे युवक की तलाश में जुट गई थी, लेकिन इसकी भनक जैसे ही आरोपी को लगी वह हरिद्वार से फरार हो गया था.
पढ़ें- फरार ठग को पुलिस ने ऋषिकेश से दबोचा, दो युवाओं से ठगे थे करीब 14 लाख रुपए

खड़खड़ा चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने मंगलवार सुबह आरोपी युवक को खड़खड़ी में रेलवे लाइन के ऊपर से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि शुभम शर्मा निवासी रतनगढ़ (राजा का ताज) जिला बिजनौर हाल पता नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

कर्मचारी के साथ मारपीट: नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी को कार सवार युवकों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया. लहूलुहान हालत में कर्मचारी को छोड़कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस अड्डे के पास सहगल पेट्रोल पंप है, जहां पिछले डेढ़ साल से नीटू निवासी श्यामपुर नौकरी कर रहा है. सोमवार रात को एक मारूति कार पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आई. आरोप है कि 500 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा. जिस पर 5.29 लीटर पेट्रोल डाल दिया और कार चालक से पैसे मांगे.
पढ़ें-- बागेश्वर पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश से दबोचा, संपत्ति हो चुकी कुर्क

आरोप है कि नशे में धुत युवक कर्मचारी नीटू से कम तेल देने की बात कहकर बेवजह गाली-गलौज और झगड़ा करने लगे जब नीतू ने इसका विरोध किया तो कार में सवार युवक कार से बाहर निकल आए और उसे पीटना शुरू कर दिया. बचाने के लिए चौकीदार डंडा लेकर आया तो कार सवारों ने डंडा छीनकर उससे पिटाई की.

गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी देते हुए आरोपी कार लेकर भाग निकले. गंभीर हालत में कर्मचारी को तत्काल पेट्रोल पंप कर्मी जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसके सिर एवं आंख पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल कर्मचारी का उपचार चल रहा है.

नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. कुछ सीसीटीवी फुटेज में भी हमलावर और उनकी गाड़ी नजर आ रही है, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाजपाईयों ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप: सोमवार देर रात कनखल में युवक पर हमला करने के मामले के बाद भाजपाईयों ने थाना प्रभारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए. सीओ सिटी के समझाने पर भी भाजपाई शांत नहीं हुए. हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी के माफी मांगने की मांग पर अड़ गए. करीब चार घंटे तक चले हंगामे और एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद एसओ ने खेद प्रकट किया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ और धरना समाप्त कर दिया.

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ फोटो और वीडियो डालकर हवाबाजी करने वालों को पुलिस ने सबक सीखाना शुरू कर दी है. ऐसे ही एक सोशल मीडिया के शेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने करीब डेढ महीने पहले तमंचे के साथ हवाबाची करते हुए वीडियो डाला था, जिसका पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी को खड़खड़ी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह पूर्व मूलत बिजनौर और हाल निवासी खड़खड़ी के युवक की तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वायरल वीडियो कुछ समय में ही खड़खड़ी चौकी पुलिस के पास भी पहुंच गई, जिसके बाद से ही पुलिस तमंचे वाले वीडियो में देख रहे युवक की तलाश में जुट गई थी, लेकिन इसकी भनक जैसे ही आरोपी को लगी वह हरिद्वार से फरार हो गया था.
पढ़ें- फरार ठग को पुलिस ने ऋषिकेश से दबोचा, दो युवाओं से ठगे थे करीब 14 लाख रुपए

खड़खड़ा चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने मंगलवार सुबह आरोपी युवक को खड़खड़ी में रेलवे लाइन के ऊपर से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि शुभम शर्मा निवासी रतनगढ़ (राजा का ताज) जिला बिजनौर हाल पता नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

कर्मचारी के साथ मारपीट: नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी को कार सवार युवकों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया. लहूलुहान हालत में कर्मचारी को छोड़कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस अड्डे के पास सहगल पेट्रोल पंप है, जहां पिछले डेढ़ साल से नीटू निवासी श्यामपुर नौकरी कर रहा है. सोमवार रात को एक मारूति कार पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए आई. आरोप है कि 500 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा. जिस पर 5.29 लीटर पेट्रोल डाल दिया और कार चालक से पैसे मांगे.
पढ़ें-- बागेश्वर पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश से दबोचा, संपत्ति हो चुकी कुर्क

आरोप है कि नशे में धुत युवक कर्मचारी नीटू से कम तेल देने की बात कहकर बेवजह गाली-गलौज और झगड़ा करने लगे जब नीतू ने इसका विरोध किया तो कार में सवार युवक कार से बाहर निकल आए और उसे पीटना शुरू कर दिया. बचाने के लिए चौकीदार डंडा लेकर आया तो कार सवारों ने डंडा छीनकर उससे पिटाई की.

गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी देते हुए आरोपी कार लेकर भाग निकले. गंभीर हालत में कर्मचारी को तत्काल पेट्रोल पंप कर्मी जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसके सिर एवं आंख पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल कर्मचारी का उपचार चल रहा है.

नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. कुछ सीसीटीवी फुटेज में भी हमलावर और उनकी गाड़ी नजर आ रही है, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाजपाईयों ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप: सोमवार देर रात कनखल में युवक पर हमला करने के मामले के बाद भाजपाईयों ने थाना प्रभारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए. सीओ सिटी के समझाने पर भी भाजपाई शांत नहीं हुए. हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी के माफी मांगने की मांग पर अड़ गए. करीब चार घंटे तक चले हंगामे और एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद एसओ ने खेद प्रकट किया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ और धरना समाप्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.