हरिद्वार: धर्मनगरी में बीते कुछ समय से पशु चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. शहर ही नहीं देहात इलाकों से भी यह पशु चोर लोगों के पशु उड़ाने में लगे हुए हैं. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में वन गुर्जरों की भैंस चोरी करते हुए पांच चोरों को वन गुर्जरों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. साथ ही चोरों के पास से बरामद लोडर वाहन को सीज कर लिया है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बशीर पुत्र युसुफ लूडो क्लब के पीछे भेल सेक्टर चार में रहता है. जहां बशीर ने अपना डेरा बनाया हुआ है. जहां वह पशुपालन और दूध का काम करते हैं. शनिवार की तड़के चोर दो भैंस डेरे से चुराकर ले गए. आसपास काफी खोजबीन करने के बाद बशीर ने साथियों से संपर्क किया. इसके बाद बशीर अपने साथियों के साथ शाकंभरी ऑटोमोबाइल हिल बाईपास रोड नदी किनारे पहुंचा. जहां लोडर वाहन (छोटे हाथी) में भैंस लादते हुए पांच लोग दिखें.
ये भी पढ़ें: Smack Smuggler Arrested: पुलिस ने दस-दस हजार रुपए के दो इनामी तस्करों को किया अरेस्ट
इसके बाद सभी ने पांचों पशु चोरों का घेरकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया आरोपी मोहित निवासी खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर, लकी निवासी नूर नगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर, दीपक निवासी नूर नगर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर, अमित निवासी ग्राम लालचंद वाला थाना खानपुर और राजन निवासी ग्राम लालचंद वाला थाना खानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि चोरी हुई दो भैंस और घटना में इस्तेमाल लोडर वाहन को बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं, दूसरी ओर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि पिछले कई दिनों से एक महिला का एक मनचला पीछा कर रहा था और विरोध करने पर धमकी देता था. आज तंग आकर पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ ज्वालापुर थाना में शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने मनचले के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है.