हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार बोर्ड की बैठक आज टाउन हॉल में मेयर अनीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत में 7 पार्षदों को मेयर द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण नोटिस को लेकर विवाद हो गया. इस मामले पर जमकर हंगामा हुआ. दोनों ही पक्षों के पार्षद आमने सामने आ गए. बाद में नगर आयुक्त और मेयर ने समझाकर पार्षदों को शांत करवाया. बैठक में 128 करोड़ का बजट पारित किया गया.
हरिद्वार मयेर अनीता शर्मा ने बताया आज की बैठक होनी बहुत ही महत्वपूर्ण थी. आने वाले समय में कावड़ मेला धर्मनगरी हरिद्वार में हो रहा है. ऐसे में बजट पास करना और धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले कांवड़ियों को एक अच्छी सुविधा मुहैया कराना हमारा उद्देशय है. इसी के साथ आज बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि हर वार्ड में 10 लाख के करीब निर्माण कार्य कराए जाएंगे. इसके बाद धर्मनगरी हरिद्वार एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा. इसके लिए पार्षद अपनी मर्जी से अपने आसपास के लोगों के सुझाव लेकर कार्य करा सकते हैं.
वहीं, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया आज की बैठक सकुशल संपन्न हुई है. जो भी बजट सभी ने मिलकर स्वीकृत किया है वह बजट 128 करोड़ का है. यह बजट हरिद्वार के लिए आने वाले समय में बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा. इससे हरिद्वार के क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. इसी के साथ आज कांवड़ मेले के होने वाले कार्यों के भी बजट पास किये गये. इसी के साथ एबीसी सेंटर को आज की बैठक में स्वीकृत कर दिया गया है.