हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में महाकुंभ पर्व का आगाज हो गया है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं का हरिद्वार आने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रशासन की अधूरी तैयारियों की वजह से कभी अखाड़ों के संत मुखर होते दिखाई देते हैं तो काफी प्रशासन के लोग. वहीं, कनखल में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने बंगाली मोड़ के पास नगर निगम और मेला प्रशासन की महाकुंभ मेले की अधूरी तैयारी के खिलाफ धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें: कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया नारसन बॉर्डर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मेला क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं. आश्रम के अंदर तक गंदा पानी लीकेज होकर जा रहा है. आस-पास झाड़ियां उगी हुई हैं. बंगाली मोड़ के पास शौचालय का हाल बेहद खराब है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय संत मोरारी बापू की कथा हरिहर आश्रम में चल रही है. लेकिन उसके बाद भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर के छिड़काव का ठेका करोड़ों में दे दिया गया. जबकि वह कार्य लाखों में ही हो जाता है. लगातार छिड़काव के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है.