ETV Bharat / state

मेयर प्रतिनिधि महाकुंभ की अधूरी तैयारियों से नाराज, दिया धरना - हरिद्वार अशोक शर्मा महाकुंभ की अधूरी तैयारियों से नराज

धर्म नगरी हरिद्वार में महाकुंभ पर्व का आगाज हो चुका है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं का हरिद्वार आने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रशासन की अधूरी तैयारियों की वजह से कभी अखाड़ों के संत मुखर होते दिखाई देते हैं तो कभी प्रशासन के लोग.

हरिद्वार
अशोक शर्मा मेयर प्रतिनिधि
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 2:13 PM IST

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में महाकुंभ पर्व का आगाज हो गया है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं का हरिद्वार आने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रशासन की अधूरी तैयारियों की वजह से कभी अखाड़ों के संत मुखर होते दिखाई देते हैं तो काफी प्रशासन के लोग. वहीं, कनखल में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने बंगाली मोड़ के पास नगर निगम और मेला प्रशासन की महाकुंभ मेले की अधूरी तैयारी के खिलाफ धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया.

मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा
इस दौरान अशोक शर्मा ने बताया है कि हरिहर आश्रम, महानिर्वाणी अखाड़ा के अलावा कई अन्य अखाड़ों की छावनी बनी हुई है. छावनियों के आस-पास गंदगी से बुरा हाल है. पेयजल-सीवर लाइन लीकेज होने के कारण पानी सड़कों में बह रहा है. कई संतों ने उनसे इस बात को लेकर नाराजगी जताई. कहा कि मेयर की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए, लेकिन अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि धन की बंदरबांट करने के लिए ऐसे अधिकारियों की तैनाती कर दी गई, जो हरिद्वार क्षेत्र से वाकिफ नहीं हैं.

पढ़ें: कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया नारसन बॉर्डर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मेला क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं. आश्रम के अंदर तक गंदा पानी लीकेज होकर जा रहा है. आस-पास झाड़ियां उगी हुई हैं. बंगाली मोड़ के पास शौचालय का हाल बेहद खराब है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय संत मोरारी बापू की कथा हरिहर आश्रम में चल रही है. लेकिन उसके बाद भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर के छिड़काव का ठेका करोड़ों में दे दिया गया. जबकि वह कार्य लाखों में ही हो जाता है. लगातार छिड़काव के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है.

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में महाकुंभ पर्व का आगाज हो गया है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं का हरिद्वार आने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रशासन की अधूरी तैयारियों की वजह से कभी अखाड़ों के संत मुखर होते दिखाई देते हैं तो काफी प्रशासन के लोग. वहीं, कनखल में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने बंगाली मोड़ के पास नगर निगम और मेला प्रशासन की महाकुंभ मेले की अधूरी तैयारी के खिलाफ धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया.

मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा
इस दौरान अशोक शर्मा ने बताया है कि हरिहर आश्रम, महानिर्वाणी अखाड़ा के अलावा कई अन्य अखाड़ों की छावनी बनी हुई है. छावनियों के आस-पास गंदगी से बुरा हाल है. पेयजल-सीवर लाइन लीकेज होने के कारण पानी सड़कों में बह रहा है. कई संतों ने उनसे इस बात को लेकर नाराजगी जताई. कहा कि मेयर की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए, लेकिन अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि धन की बंदरबांट करने के लिए ऐसे अधिकारियों की तैनाती कर दी गई, जो हरिद्वार क्षेत्र से वाकिफ नहीं हैं.

पढ़ें: कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया नारसन बॉर्डर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मेला क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं. आश्रम के अंदर तक गंदा पानी लीकेज होकर जा रहा है. आस-पास झाड़ियां उगी हुई हैं. बंगाली मोड़ के पास शौचालय का हाल बेहद खराब है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय संत मोरारी बापू की कथा हरिहर आश्रम में चल रही है. लेकिन उसके बाद भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर के छिड़काव का ठेका करोड़ों में दे दिया गया. जबकि वह कार्य लाखों में ही हो जाता है. लगातार छिड़काव के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.