ETV Bharat / state

हरिद्वार शादी, सेक्स और धोखा मामले में नया ट्विस्ट, आरोपी ने 45 लाख की ठगी का लगाया इल्जाम

हरिद्वार में शादी, सेक्स और धोखा मामले में नया ट्विस्ट आया है. अब आरोपी ने एसएसएपी से न्याय की गुहार लगाई है. आरोपी का कहना है कि जो महिला गैंगरेप का आरोप लगा रही है, उससे उसकी शादी हुई थी. महिला ने शादी के समय अपनी पहली शादी और तीन बच्चों की बात छिपाई थी. आरोपी शख्स ने ये भी इल्जाम लगाया कि महिला ने उससे 45 लाख रुपए ठग लिए हैं.

Haridwar crime news
हरिद्वार अपराध समाचार
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 6:46 AM IST

हरिद्वार: पहले से शादीशुदा महिला ने अपने ही पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़ित पति ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. आरोपी महिला ने आरोप लगाया था कि नशीली कॉफी पिलाकर उसके साथ उसी के साझीदार ने अपने भाई एवं दोस्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था.

ये है पूरा मामला: नशीली कॉफी पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर नया खुलासा किया है. दरअसल, महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वहीं, आरोपी निवासी डाडा पट्टी भगवानपुर का कहना है कि महिला ने तलाक लिए बिना और तीन बच्चे होने की बात छिपाकर उससे लक्सर स्थित एक मंदिर में पहले विवाह किया. फिर लक्सर कोर्ट में शादी की थी.

झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप: बाद में सच पता चलने पर उनके बीच अलगाव हो गया. महिला ने इसकी एवज में छह लाख रुपये भी उससे हड़प लिए थे. अब ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने के लिए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोपित शख्स ने शादी के दस्तावेज दिखाते हुए आरोप लगाया कि शादी के बाद दोनों लगभग ढाई तीन साल साथ में रहे हैं. फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का क्या औचित्य रह गया.
ये भी पढ़ें: पतंजलि की महिला कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस

45 लाख रुपए हड़पने का आरोप: आरोपित शख्स ने आरोप लगाया कि महिला ने रेडीमेड कपड़ों के कारोबार में बिजनेस पार्टनर बनकर उससे करीब 45 लाख रुपये और हड़प लिए हैं. अब तलाक देने के लिए बीस लाख की डिमांड कर रही है. लेकिन मांग पूरी न होने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने एसएसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

हरिद्वार: पहले से शादीशुदा महिला ने अपने ही पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़ित पति ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. आरोपी महिला ने आरोप लगाया था कि नशीली कॉफी पिलाकर उसके साथ उसी के साझीदार ने अपने भाई एवं दोस्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था.

ये है पूरा मामला: नशीली कॉफी पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर नया खुलासा किया है. दरअसल, महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वहीं, आरोपी निवासी डाडा पट्टी भगवानपुर का कहना है कि महिला ने तलाक लिए बिना और तीन बच्चे होने की बात छिपाकर उससे लक्सर स्थित एक मंदिर में पहले विवाह किया. फिर लक्सर कोर्ट में शादी की थी.

झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप: बाद में सच पता चलने पर उनके बीच अलगाव हो गया. महिला ने इसकी एवज में छह लाख रुपये भी उससे हड़प लिए थे. अब ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने के लिए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोपित शख्स ने शादी के दस्तावेज दिखाते हुए आरोप लगाया कि शादी के बाद दोनों लगभग ढाई तीन साल साथ में रहे हैं. फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का क्या औचित्य रह गया.
ये भी पढ़ें: पतंजलि की महिला कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस

45 लाख रुपए हड़पने का आरोप: आरोपित शख्स ने आरोप लगाया कि महिला ने रेडीमेड कपड़ों के कारोबार में बिजनेस पार्टनर बनकर उससे करीब 45 लाख रुपये और हड़प लिए हैं. अब तलाक देने के लिए बीस लाख की डिमांड कर रही है. लेकिन मांग पूरी न होने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने एसएसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.