हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने जिला महिला अस्पताल में 200 बेड निर्माण की स्वीकृति दे दी है. नए भवन निर्माण के लिए शासन ने 38 करोड़ 97 लाख 41 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया है. दिसंबर महीने में भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
पिछले साल दिसंबर माह में एनएचएम ने चैनराय जिला महिला अस्पताल में 100 बेड निर्माण की स्वीकृति दी थी, जहां पिछले भवन की लागत करीब 32 करोड़ थी. वहीं, नए भवन निर्माण की लागत 39 करोड़ के करीब है. ऐसे में शासन लागत में ज्यादा फर्क न होने के चलते शासन ने 200 बेड के निर्माण को स्वीकृति दे दी है. नए भवन के निर्माण के बाद अस्पताल की क्षमता 200 बेड की हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को लेकर हो रही नियमावली, कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव
जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को आपस में मर्ज कर दिया जाएगा. इसलिए दोनों अस्पतलों का प्रशासनिक कार्यालय इसी भवन में बनाया जाएगा. वहीं, ओपीडी में इसी भवन में चलेगी. जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को रेफर नहीं करना पड़ेगा. जिला महिला अस्पताल में वर्तमान में केवल 35 बेड है. इसलिए जब सभी बेड भर जाते तो चिकित्सकों को गर्भवती महिलाओं को रेफर करना पड़ता है. वहीं, कई बार मजबूरी में एक बेड पर दो-दो गर्भवती और प्रसूताओं को भर्ती करना पड़ता है.
सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में अब दो सौ बेड का निर्माण किया जाएगा. शासन से नए भवन के निर्माण को स्वीकृति मिल गई. दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इससे हरिद्वार की जनता को काफी लाभ होगा.