रुड़की: महाकुंभ शुरू होने में 2 महीने का समय शेष रह गया है, लेकिन रुड़की क्षेत्र में हाईवे, नहर पटरी का काम पूरा नहीं हो पाया है, जिससे कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. वहीं, इस बार रुड़की को कुंभ क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया है. फिर भी कई विकास कार्य रुड़की क्षेत्र में भी हो रहे हैं. मंगलौर बाईपास नहर पटरी का कार्य धीमी गति से चल रहा है. जिससे आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती है.
ग्रामीणों का कहना है कि मंगलौर बाईपास का काम 2016 में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते कार्य आजतक पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, अब 2021 का कुंभ मेला सिर पर है, लेकिन अब भी ये काम पूरा होता नहीं दिख रहा है. जिससे कुंभ के दौरान शहर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार महिला हॉस्पिटल में 200 बेड के निर्माण को शासन से मिली स्वीकृति
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वैकल्पिक मार्गों की स्थिति ठीक नही है. इसलिए समय रहते सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. आपको बता दे कि हरिद्वार जाने वाले सभी श्रद्धालु रुड़की से होकर ही हरिद्वार जाएंगे. इसलिए कार्यो का पूरा होना बेहद जरूरी है. ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो.
रुड़की ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि सभी से बातचीत कर समन्वय स्थापित किया जाएगा. ताकि कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. जिससे कुंभ मेले के दौरान लोगों को कोई परेशानी ना हो. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या समय रहते मंगलौर बाईपास, नहर पटरी और वैकल्पिक मार्गों की स्थिति सुधर पाएगी या नहीं.