हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में छोरियों के 'दंगल' का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियों का एक ग्रुप दूसरे ग्रुप के साथ मारपीट करता देखा जा रहा है. हरिद्वार में हुई इस गर्ल्स फाइट में जमकर लात घूंसे चले. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कमेंट के कारण ये विवाद शुरू हुआ. जिसका हासिल इस लड़ाई के रूप में निकला.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो इसके बारे में जानकारी मिली. जिससे पता चला कि लड़ाई सिर्फ सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर हुई. दरअसल, ब्रह्मपुरी में रहने वाली एक युवती कनखल की रहने वाली दूसरी युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट कर रही थी. बार-बार मना करने के बाद भी उसने कमेंट करना बंद नहीं किया. वह दूसरी युवती को अपने मोहल्ले में आने की धमकी दे रही थी. धीरे-धीरे यह मामला इतना बढ़ा कि कनखल में रहने वाली युवती अपनी सहेलियों के साथ ब्रह्मपुरी पहुंच गई. इसके बाद दोनों का आमना-सामना हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
पढ़ें- टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 60 में से 36 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसमें से किसी ने गर्ल्स फाइट का वीडियो बना लिया. जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब हरिद्वार में हुई गर्ल्स फाइट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने बताया दोनों पक्ष कोतवाली नगर में आए थे. आपसी समझौता करके दोनों पक्ष कोतवाली से चले गए हैं.