हरिद्वार: रुड़की उप कारागार में कैदी की पिटाई और हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जांच के आदेश दिए है. जांच का जिम्मा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को रुड़की उप कारागार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में कुख्यात चीनू पंडित जेल की समस्याओं को लेकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा. वीडियो के वायरल होने बाद जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने लगे कि इतनी सख्ती के बावजूद जेल के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल कैसे हो रहा है? हालांकि इससे पहले भी रुड़की उप कारागार में कैदियों के पास से मोबाइल निकल चुके है.
पढ़ें- रुड़की जेल वायरल वीडियो मामला, कुख्यात चीनू पंडित के परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को दी है. हरिद्वार जिलाधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि जेल प्रशासन द्वारा कुछ अनियमितताएं बरती जा रही है. जिसको लेकर कैदियों की कुछ शिकायत है, जो जांच का विषय है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.