रुड़की: दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752वें सालाना उर्स की 12 रबी-उल-अव्वल यानी बड़ी रौशनी के दिन हरिद्वार जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने दरबार-ए-साबरी में हाजिरी पेश करते हुए अक़ीदत के फूल और चादर पेश की. इस मौके पर सज्जादा नशीन परिवार से शाह यावर अली साबरी ने दुआ कराई और अधिकारियों को चादर भेंट की.
जिलाधिकारी और एसएसपी ने दरबार शरीफ में फूल चादर पेश करते हुए उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआं भी मांगी. इस मौके पर सज्जादा परिवार से शाह यावर अली साबरी ने मुल्क में अमनो अमान, सलामती, खुशहाली और वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे की दुआ कराई.
पढ़ें- CM ने डोईवाला में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं संग की चर्चा
हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. कोविड-19 के नियमों के तहत उर्स सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है. जिस पर अमल करते हुए नियमानुसार उर्स कराया जा रहा है. कम संसाधनों में उचित व्यवस्था बनाई गई है. तमाम जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त है.
एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने कहा कि मेला कोतवाली समेत उर्स की तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. साथ ही दरबार शरीफ में हाजिरी लगाई और अमनो सलामती व उर्स सकुशल सम्पन्न हो इसकी दुआ की गई. उर्स में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है. सीसीटीवी कैमरों से लेकर विशेष पुलिस तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पिरान कलियर पहुंचे डीएम व एसएसपी हरिद्वार जैसे ही दरगाह कार्यालय के समीप पहुंचे तो उस दौरान जुमे की जमाज़ अदा की जा रही थी और जायरीन नमाज़ पढ़ रहे थे. ऐसे में डीएम और एसएसपी कुछ देर के लिए वहीं रुक गए. नमाज अदा होने बाद डीएम और एसएसपी ने दरबार शरीफ में हाजिरी लगाई.