रुड़की: टोडा कल्याणपुर गांव का मुख्य मार्ग सैन्य क्षेत्र से होकर गुजरता है. इसको लेकर सैन्य अधिकारियों और ग्रामीणों में कई बार विवाद हो चुका है. सोमवार को भी ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर हंगामा किया. हालांकि हरिद्वार जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई.
जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर स्थाई समाधान होने तक इमरजेंसी के लिए आवागमन शुरू करने की बात कही. इसके साथ ही दोनों पक्षों के जिम्मेदार समाधान तय करेंगे. बता दें रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में कई सालों से ग्रामीण और सेना के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. कई बार सेना की तरफ से गांव का मुख्य मार्ग बंद किया गया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर अस्थाई तौर पर मामले को निपटा दिया जाता है. लेकिन बीते दिनों मामला काफी बढ़ गया था. दोनों पक्षों के बीच पथरबाजी भी हुई थी. तब से सेना ने मुख्य मार्ग बंद कर दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंडः सरकार को आईना दिखाती एक सड़क ऐसी भी, जहां हुआ 'अनोखा' विकास
ऐसे हालात में ग्रामीणों को लंबे रास्ते से शहर जाना पड़ रहा है. बारिश में तो वहां से जाना नामुमकीन है. ग्रामीण इस बात से नाराज होकर प्रदर्शन भी कर रहे थे. ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर भी रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और सेना के अधिकारियों से भी बात की.
जिलाधिकारी ने कहा कि पहले जमीनी विवाद की जांच होगी उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. तबतक दोनों पक्षों के लोगों को बैठाकर कोई अस्थाई समाधान निकाला जाएगा.